गुजरात संयंत्र से दो करोड़ रु से ज्यादा का मादक पदार्थ जब्त

अधिकारियों ने आज बताया कि डीआरआई ने यहां से करीब 205 किलोमीटर दूर अंकलेश्वर कस्बे में स्थित कारखाने में कल छापेमारी के दौरान 2.019 किलोग्राम मेफेड्रोन पाउडर और 8.33 किलोग्राम मेफेड्रोन द्रव्य जब्त किया।

डीआरआई की क्षेत्रीय इकाई द्वारा जारी की गयी एक विज्ञप्ति के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थों का बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये से ज्यादा है।

एजेंसी ने मादक पदार्थ के उत्पादन में इस्तेमाल किए जा रहे विभिन्न पदार्थ भी जब्त किए और रासायनिक संयंत्र के मालिक को मादक पदार्थ से जुड़े अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।

गुजरात और पास के महाराष्ट्र में प्रतिबंधित दवाओं का उत्पादन करने वाले संयंत्रों में की गयी यह इस तरह की तीसरी छापेमारी थी।

सौजनय से: बिजनेस स्टैंडर्ड