जो भी ऐसा करने की कोशिश करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इस मामले में भारतीय आरोपी ओमान के muscat से Spicejet Flight No. AI-974 से दिल्ली आया था।

जांच में आरोपी के पास 1810 gms सोने का पेस्ट और सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत Rs. 84.60 लाख है।
Delhi Airport Customs अधिकारियों ने Muscat से भारी मात्रा में सोना लाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि तय लिमिट से अधिक सामान लाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। सोने के तस्करी पर पूरी तरह पाबंदी है।
सौजन्य से गल्फ हिंदी