कोलकाता : 188 करोड़ के घूस कांड में एयर कार्गो का ज्वाइंट जनरल मैनेजर गिरफ्तार

Image result for dam dam airportकोलकाता : दमदम हवाई.अड्डे के कार्गो विभाग में तैनाती के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपये घूस लेकर गैर कानूनी तरीके से प्रतिबंधित सामानों को देशभर में भेजने के रैकेट में अब कस्टम विभाग के ज्वाइंट जनरल मैनेजर गिरीश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिनों पहले ही गिरिश का कोलकाता से दिल्ली के हवाई अड्डा मुख्यालय में ट्रांस्फर हुआ था।
कस्टम विभाग के ही स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच एसआइबी ने उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली से कोलकाता बुलाकर गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड है आरोपित कस्टम सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एयरपोर्ट से विदेशी सिगरेट महंगे जूते घड़ियां इलेक्ट्रानिक्स आदि को दूसरे सामानों के नाम पर पैक कर देशभर में भेजने के रैकेट का मास्टर माइंड गिरीश ही थे। इस मामले में चल रही सीबीआइ जांच में नामित कस्टम विभाग के उपायुक्त कोलकाता नवनीत कुमार के अलावा मू्ल्यांक विक्की कुमार निरीक्षक आॅफिसर प्रणवानंद बाला प्राइवेट पर्सन मोहम्मद नसीरुद्दीन व अन्य लोग शामिल हैं। कस्टम विभाग की जांच में उस दौरान दमदम हवाई अड्डे पर कार्गो विभाग में ज्वाइंट जनरल मैनेजर के रूप में तैनात गिरीश शर्मा का नाम भी सामने आया जिसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें कोलकाता बुलाया गया व उनके बयानों में असंगति मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें बारासात अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त कस्टम अफसरों ने अपने पद का दुरुपयोग कर हवाई जहाज से सिगरेट उत्तेजक दवाइयां महंगे जूते घड़ियां आदि भिजवाते थे। इसके लिए तय योजना के तहत आयातकों से किसी और वैध सामान का लिस्ट बनवाते थे व कुरियर करने वालों के जरिए अवैध रूप से इन सामानों को भिजवा देते थे। इसके एवज में वे संबंधित कंपनियों आयातकों व अन्य लोगों से भारी रकम वसूलते थे। केवल जून में इन लोगों ने 188 करोड़ रुपये की वसूली की है जिसकी शिकायत कस्टम विभाग की ओर से सीबीआइ के पास करवाई गई है।