कोलकाता हवाई अड्डे पर 69 लाख रुपए मूल्य के अमेरिकी डॉलर के साथ सीरियाई नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता, 15 दिसंबर (भाषा) कोलकाता हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने चीन जा रहे दो सीरियाई नागरिकों को कथित तौर पर 69 लाख रुपए मूल्य के अमेरिकी डॉलर की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यात्रियों की पहचान अल सब्बाग और बस्साम अल सब्बाग के रूप में की गई है। उन्हें शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। सीआईएसएफ ने दोनों यात्रियों से 97,600 अमेरिकी डॉलर बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए यात्रियों के पास सीरियाई पासपोर्ट था और वह चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के विमान से कुन्मिंग जाने वाले थे। यात्री डॉलर को अखबार में लपेटकर मोज़े में छिपाकर ले जा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ मुद्रा बैग में भी छिपाकर रखी थी। अधिकारियों ने बताया कि बरामद किये गए डॉलर का मूल्य 69 लाख रुपये है।

 

सौजन्य से: नवभारत टाईम्स