कोलकाता एयरपोर्ट से 15 लाख का सोना जब्त

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम के अधिकारियों ने रविवार सुबह 494 ग्राम वजन का  सोने का एक बिस्कुट जब्त किया. इस सोने की कीमत 15 लाख 76 हजार 179 रुपये बतायी गयी है. सोने को जब्त कर उक्त विमान यात्री को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, उक्त विमान यात्री सुबह भूटान एयरलाइंस की विमान ताशी से बैकांक से कोलकाता आया था. जांच के बाद उसके बैग से आधा कटा हुआ सोने का एक बिस्कुट बरामद किया गया.
सौजन्य से : प्रभात खबर