कोच्चि में कस्टम ने 4.4 सोना जब्त किया

कोच्चि : कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमे शुल्क अधिकारीयों ने 4.4 किलो सोना जब्त किया है जिसकी कीमत 80 लाख के आसपास है।  अधिकारियों को पहले मामले में यह सोना 1.4 किलो सोना  पार्सल में दुबई से आये एक यात्री के पास मिला जिसको एल्युमीनियम के अंदर मिला।   कस्टम अधिकारियों को इस पार्सल पर एयर कार्गो काम्प्लेक्स में  स्कैनर (एक्स -रे) से गुजरते वक़्त संदेह हुआ।
जबकि दूसरे मामले में कस्टम अधिकारियों ने 3 किलो सोना दुबई से आने वाली एक फ्लाइट से बरामद किया।  यह गोल्डबार सीट नंबर 18 ऐ, पर बैठे यात्री से  सफेट टिश्यू पेपर के अंदर रखा हुआ मिला।  इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने कन्नूर निवासी पडिंजरेपपुराईल मुस्तफा  (27) को लिप्त पाया है।