कॉफी मशीन में छिपाकर हो रही थी सोने की तस्करी, Jaipur Airport पर ऐसे हुआ भंडाफोड़

Jaipur: कस्टम एयर इंटेलीजेंस विंग (Custom Air Intelligence Wing) की एयरपोर्ट शाखा ने सोना तस्कर (Gold Smuggler) को पकड़ा. दुबई से आए आरोपी से 17 लाख 40 हजार रुपये का 350 ग्राम सोना बरामद हुआ. 

जुलाई महीने में कस्टम विभाग (Customs department) की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई रही. इससे पहले 13 जुलाई को 69 लाख रुपये और 7 जुलाई को 20 लाख रुपये का तस्करी का सोना पकड़ा गया था. 

कस्टम आयुक्त सुभाष चंद अग्रवाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई में तस्कर से तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट भी बरामद हुए हैं. कॉफी और स्पाइस ग्राइंडर मशीन में छुपाकर सोने की तस्करी हो रही थी. एयर इंडिया की फ्लाइट से आए यात्री से कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस विंग कड़ी पूछताछ कर रही है. 

पुलिस कर रही कड़ी पूछताछ
विभागीय अधिकारियों की विशेष टीम अब उन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करने की तैयारी में है, जिन्होंने तस्करी के जरिए यह सोना मंगवाया था. वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर बैठे सरगनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश में केंद्रीय एंजेसियां है. 

सौजन्य से: जी राजस्थान