कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक

वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्करी कर लाए जाने वाले आए-दिन पकड़े जा रहे हैैं। इनके पास से लाखों का सोना बरामद हो रहा है। तस्कर रोजी-रोटी की तलाश में अरब देशों में पहुंचने वाले पूर्वांचल व आसपास के युवकों का इस्तेमाल कैरियर के रूप में कर रहे हैैं। कस्टम की नजरों से बचने के लिए तस्करी का तरह-तरह का तरीका अपना रहे हैैं।

वाराणसी एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है।


कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट सोना तस्करी का केन्द्र बनने की कई वजह है। बनारस समेत आसपास के कई जिलों से युवक अरब देशों में जाते हैैं। यहां से दुबई, शारजाह के लिए सीधी फ्लाइट होने की वजह से ज्यादातर यहीं से विमान से आते-जाते हैैं। तस्कर कैरियर के जरिए सोने की खेप यहां तक लाते हैैं। डिमांड के अनुसार उसे देश के दूसरे कोने में भेज दिया जाता है। तस्करी की लिहाज से दिल्ली-मुम्बई जैसे बेहद सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट की बजाय छोटे एयरपोर्ट ज्याद मुफीद माने जाते हैैं।
सामान्य परिवारों के बहुत से युवक अच्छी जिंदगी की आस लिए अरब देशों में जाते हैैं। इनमें से कम ही सफल हो पाते हैैं। जिन्हें आशानुरूप काम और कमाई नहीं मिलती उनके लिए वहां रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कर्ई युवक तस्करों के जाल में फंस जाते हैैं। तस्कर इन्हें करियर के रूप में तैयार करते हैैं और सोने की खेप देकर भेजते हैैं। बदले में इन युवकों को 10-15 हजार रुपये या कई बार मात्र घर वापसी का टिकट ही थमा देते हैैं।

सौजन्य से: दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics