तिरुअनंतपुरम, आइएएनएस। केरल सोना तस्करी मामले के संदिग्ध व माकपा के पूर्व कार्यकर्ता अर्जुन अयांकी की कार रविवार को कन्नूर जिले में स्थित परियारम मेडिकल कालेज हास्पिटल के पास झाडि़यों से बरामद हो गई। पुलिस का मानना है कि कार का उपयोग कोझिकोड जिले में स्थित कारीपुर हवाईअड्डे से सोना तस्करी में किया गया था। अर्जुन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के रेड वालेंटियर की कन्नूर इकाई का कैप्टन था। सोना तस्करी में नाम आने के बाद पार्टी ने उससे किनारा कर लिया।

कन्नूर पुलिस ने उसकी कार की पहचान इंजन नंबर के आधार पर की, क्योंकि नंबर प्लेट हटा दिया गया था। लाला रंग की मारुति स्विफ्ट कार माकपा कार्यकर्ता सी. साजेश के नाम पर पंजीकृत है। उसे भी पार्टी से निकाल दिया गया है। हालांकि, उसका कहना है कि कार का इस्तेमाल अर्जुन करता था। बता दें कि कोझिकोड जिले के रामानात्तुकारा में हाल ही में दो सोना तस्कर गिरोहों में संघर्ष हो गया था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।
सौजन्य से: दैनिक जागरण