की कटिहार व किशनगंज की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर राजधानी एक्सप्रेस व पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 30 लाख का सिगरेट बरामद करने में सफल रही

Image result for cigaretteकटिहार। कस्टम विभाग की कटिहार व किशनगंज की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर राजधानी एक्सप्रेस व पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 30 लाख का सिगरेट बरामद करने में सफल रही है। यह सिगरेट कटिहार स्टेशन पर बरामद की गई। यह सिगरेट अवैध रुप से बुक कराकर गुवाहाटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई बुधवार को ही हुई थी। कटिहार के कस्टम अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज सीमा शुल्क अधीक्षक प्रशांत कुमार के साथ संयुक्त अभियान पर गुवाहटी से दिल्ली की ओर जाने वाली दोनों ट्रेनों में जांच की गई। इसमें दो लाख पीस सिगरेट बरामद किया गया। इसकी कुल कीमत 30 लाख बताई गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिगरेट की बुकिग गुवाहटी में की गई थी जो दिल्ली तक जाने वाली थी। उन्होंने बताया कि किशनगंज स्टेशन पर माल को जब्त कर लिया गया था। बाद में कटिहार स्टेशन में उसे उतारा गया। इस अभियान में कटिहार व किशनगंज जिले के कस्टम विभाग के हवलदार व सिपाही भी शामिल थे। इसकी पूरी जांच अभी जारी है।
source by -dainik jagran