कांडला बंदरगाह से चार करोड़ का माल जब्त

Image result for कांडला बंदरगाहअहमदाबाद: चीन से तस्करी कर लाये गये चार करोड़ से अधिक कीमत के माउंटेन साइकिल, टेलीविजन के उपकरण और ऐसे अन्य समान सीमा शुल्क विभाग ने गुजरात के कंडला बंदरगाह से जब्त किये हैं। सीमा शुल्क विभाग ने गुजरात के कंडला बंदरगाह से जब्त किये हैं। सीमा शुल्क विभाग ने एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया राजस्व निदेशालय से मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के एक आयातक की ओर से दो कंटेनर में मंगाई गयी इस खेप का बंदरगाह से ही जब्त कर लिया गया। इसमें मंगाये गये सामान के बारे में गलत सूचना दी गई ािी तथा इनकी कीमत भी वास्तविक कीमत से काफी कम दिखाई गयी थी। एक माउंटेन साइकिल,जिसकी कीमत भारतीय बजार में लगभग 22 हजार रुपए है,की कीमत आयाताक ने मात्र 380 रुपए बताया था। कुल समान की कीमत मात्र साढे सात लाख रुपए बतायी गयी थी जबकि यह चार करोड से अधिक है। कंटेनर में बडे पैमाने पर नामी गिरामी कंपनयिों के नकली रिमोट कंट्रोल, आइसी, ट्राजिस्टर एवी ट्यूनर मोटरसाइकिल के उपकरण आदि भी थे। इसे सीमाशुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है।