कस्टम विभाग से जबरन छुड़ाया माल तस्कर ने

सुपौल:- भारत-नेपाल सीमा के भीमनगर बॉडर के महज सौ मीटर की दूरी पर धान का बीज पीक अप भान पर लाद कर नेपाल ले जा रहे थे इस सूचना पर उक्त पिकअप भान को भारतीय कस्टम विभाग भीमनगर के अधिकारी ने पकड़ा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के तहत जब्त किए गये उक्त माल को कस्टम विभाग द्बारा कार्यालय ले जाने लगे इस क्रम में ब्यापारी और कस्टम के अधिकारी के बीच घण्टो नोकझोक हुई साथ ही भिड़न्त की नौबत भी आ गयी मामले की नजाकत को देखते हुए कस्टम विभाग ने व्यापारी के आगे हथियार डाल दिया।

इस बीच मौका पाकर व्यापारी जबरन कस्टम अधिकारियों के गिरफ्त से धान के बीज लदे पिकअप भान को छुड़ा कर ले भागे और कस्टम के अधिकारी और मौके पर मौजूद पुलिस बल मुंह ताकते रह गये। कस्टम के अधिकारी ने इस बाबत कहा की ब्यापारी सहित गाड़ी पर थाने में मामला दर्ज किया जायेगा , मामला भीमनगर ओपी क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित नो मैन्स लेंड का है
घटना की बाबत खुद कस्टम अधिकारी ने बताया की तस्करी कर पिकअप भान पर धान का बीज लदा वाहन को जब पकड़ा गया तो वहां दर्जनो की संख्या में आये असामाजिक तत्व और व्यवसायी माहौल को तनाव पूर्ण कर दिया और कस्टम विभाग से उक्त माल को जबरन छुड़ा ले गए।

उन्होने कहा कि वाहन सहित व्यवसायी और असामाजिक तत्व पर कानूनी करवाई की जाएगी , हलाँकि इस बाबत व्यापारी ने बताया कि उक्त धान के बीज को भारतीय प्रभाग मे ही बेचा जा रहा था जिसे कस्टम विभाग जबरन जब्त कर रहा था , जाहिर है माल नेपाल जा रहा था या फिर भारतीय प्रभाग मे ही खपाने कि तैयारी थी ये तो जांच का विषय है लेकिन इतना तो साफ है कि कस्टम विभाग से जबरन माल को व्यापारी द्बारा छुड़ाया गया है और कस्टम विभाग व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई की बात भी कर रहे हैं ।

source by sanmarglive