कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा 74 किलो ड्रग्स

मुंबई: मुंबई हवाई अड्डे से सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को तंजानिया की एक महिला से 74 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए। संदेह है कि जब्त किया गया यह मादक मेथाक्वालोन है। मुंबई हवाई अड्डे पर यह अब तक जब्त किया गया मादक पदार्थों का सबसे बड़ा जखीरा है।

drugs222सीमा शुल्क विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मिलिंद लांजेवर ने बताया कि हमने चाम्बो फातमा बासिल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उसके पास 74 किलोग्राम मादक पदार्थ था, जिसकी कीमत लगभग 7.4 करोड़ रुपए आंकी गई है। जब फातमा को पकड़ा गया, उस वक्त वह कतर एयरवेज से दार अस सलाम जा रही थी।
लांजेवर ने बताया कि उसे विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया था और उसके बैग की जांच करने पर उनमें सफेद क्रिस्टलिन पाउडर पाया गया, संदेह है कि वह मेथाक्वालोन है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।