अमृतसर। श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क विभाग ने बंगलूरू -अमृतसर उड़ान से पहुंचे एक यात्री से 100 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत तीन लाख से अधिक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए यात्री का नाम जितेंद्र मक्क्ड़ निवासी लुधियाना है। बता दें कि दो दिन पहले विभाग ने एक यात्री से जैकेट के बटन में छिपाया गया आधा किलो सोना बरामद किया था।