गाजियाबाद : कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर सहित 3 आरोपियों की कोर्ट ने डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन सुनवाई के बाद खारिज कर दी। कारोबारी नरेंद्र चुग ने विदेश से 2013 में माल मंगवाया था। उन्होंने टैक्स चोरी की नीयत से मंगवाए गए माल का विवरण गलत पेश किया था। माल को विभाग ने दादरी स्थित कंटनेनर डिपो में पकड़ा था। माल की जांच कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत कर रहे थे। उन्होंने माल छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की डिमांड की थी। सीबीआई ने इस मामले में कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत, एयर इंडिया टिकिट सतीश गुप्ता और करोबारी नरेंद्र चुग को गिरफ्तार करके 29 नवंबर 2013 को जेल भेज दिया था। आरोपियों ने कोर्ट में डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन दाखिल की थी। गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन खारिज कर दी।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 274हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 247तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 206वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...