जयपुर : सीबीआई ने कस्टम विभाग में तैनात सहायक आयुक्त सुशील कुमार पारिख के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पारिख ने अपने आयुक्त पवन कुमार जैन तथा एक अन्य के साथ मिल कर एक कस्टम एजेंट से दो लाख की रिश्वत ली थी। सूत्रों ने बताया कि सहायक आयुक्त सुशील कुमार पारिख के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी गई थी लेकिन उसके बाद से वह भूमिगत हो गए। उनके आवास पर पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा जा चुका है। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए हैं। सीबीआई का कहना है कि पारिख के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हैं।