ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित तिलपता कंटेनर डिपो से कस्टम विभाग ने 15 करोड़ के मोबाइल फोन व महंगी घड़ियां जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन व घड़ी हांगकांग से आई हैं। कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विकास ने बताया कि तिलपता कंटेनर डिपो से चलने वाले कंटेनर में सामान का आयात व निर्यात होता है। पांच जनवरी को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में हांगकांग से 15 करोड़ की घड़ी व महंगे मोबाइल आए हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो कंटेनर चालक केशव कुमार निवासी दिल्ली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि बिना इजाजत के महंगी घड़ी व मोबाइल हांगकांग से भारत लाए गए थे। जब्त किए गए फोन में आइफोन-5, 6, 6 एस, 6 प्लस और सैमसंग के मोबाइल शामिल हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 15 करोड़ है।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 276हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 249तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 207वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...