कस्टम ने जब्त की एक ट्रक सुपारी

मोतिहारी : कोटवा-मोतिहारी मुख्य मार्ग में जोलगांवा गांव के समीप  प्रदेश कस्टम की टीम ने एक ट्रक पर लदी तस्करी की सुपारी बरामद की। ट्रक के साथ चालक व उप चालक के पकडे़ जाने की सूचना है।supari_taskari3

हालांकि राज्य कस्टम पुलिस को सूचना थी कि तस्कर ट्रक से गांजा ले जा रहे है। राज्य कस्टम की टीम ने पूरी गोपनीयता बरतते हुए छापेमारी के पूर्व तुरकौलिया थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, दारोगा रंजीत कुमार पासवान, कोटवा थानाध्यक्ष व पिपराकोठी थानाध्यक्ष की टीम तैयार की। पूरी तैयारी के साथ ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान उक्त ट्रक पर सुपारी पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि उक्त सुपारी स्थानीय व्यक्तियों की है। इसके पूर्व भी कई बार सुपारी पकड़ी जा चुकी है। पकड़े गये ट्रक व चालक को कस्टम टीम मोतिहारी लाया। जहां उसकी गहनता से जांच की जा रहा है।