कस्टम ने जब्त किया 29 लाख का सोना

Related image

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने यात्री के पास से 1160 ग्राम सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। कस्टम के मुताबिक इसकी कीमत 29 लाख 68 हजार रुपये है।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है। रियाद से मुंबई आए यात्री मोहम्मद अल्ताफ के सामान की जब कस्टम ने जांच की तो बैग से 10 सोने के बिस्किट बरामद हुए। मोहम्मद ने 10 में से 6 सोने के बिस्किट अपने पर्स में छिपा रखे थे। जबकि 4 उसने एमरजेंसी लाइट के अंदर छिपा रखे थे। कस्टम सोने को जब्त कर मोहम्मद को अरेस्ट कर लिया है। मोहम्मद अल्ताफ मुंबई से बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाला था, तभी कस्टम ने उसे धर दबोचा।

सौजन्य से : नवभारत टाइम्स