कस्टम ने एयरपोर्ट से पकड़ा 8.16 करोड़ रुपये का सोना, उज्बेकिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने 8.16 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की कथित रूप से तस्करी करने के आरोप में एक उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दादी-पोती हैं।

Delhi: कस्टम ने एयरपोर्ट से पकड़ा 8.16 करोड़ रुपये का सोना, उज्बेकिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 14 Jun 2023 03:11 PM IST

सार

41609 Followersदिल्ली-एनसीआर

राजधानी दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने 8.16 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की कथित रूप से तस्करी करने के आरोप में एक उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

Customs dept arrests Uzbek grandmother-granddaughter duo at Delhi airport for 'smuggling' gold worth 8.16 Cr

सांकेतिक फोटो – फोटो : Social Media

Follow Us

विस्तार

राजधानी दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने 8.16 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की कथित रूप से तस्करी करने के आरोप में एक उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दादी-पोती हैं।

Trending Videos

कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली कस्टम की टीम को इस गोल्ड तस्कर के बारे में इनपुट मिला था। इसके आधार पर टीम ने ताशकंद से आए आरोपी उज्बेक नागरिकों को पकड़ा है। जब वह ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश कर रहा था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।