सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरोपी अपने 3 करोड़ की तस्करी का माल छुड़ाने के लिए कस्टम अफसर को 10 लाख रुपये दे रहे थे. कस्टम अफसर दीपक पंडित ने 3 महीने पहले चार्ज लेने के बाद से अब तक कई कार्रवाई कर चुके हैं. अभी पिछले सप्ताह ही 3 बड़ी कार्रवाई कर 10 करोड़ से भी ज़्यादा की इम्पोर्टेड घड़ियां, पेन ड्राइव और मोबाइल असेसरीज पकड़कर मुंबई में तस्करी के नये रूट का खुलासा किया था.