आईजीआई एयरपोर्ट : कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत तीन यात्रियों से करीब 81 लाख रुपये की कीमत का सोना जब्त किया है। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम ने बताया कि यह लोग सोने को अलग-अलग तरीके से छिपाकर कस्टम के ग्रीन चैनल से पार कर रहे थे। शक होने पर जब इन्हें पकड़ा गया तो इनके पास सोना बरामद हुआ। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि एक मामले में एक महिला समेत दो यात्रियों को पकड़ा गया। दोनों दुबई से टी-3 उतरे थे। इन्होंने ट्रॉली बैग के अंदर सोने को छिपाया हुआ था। कस्टम ने इनके ट्रॉली बैग से सोने की छड़े निकाल लीं। इनके पास 39 लाख 50 हजार रुपये का सोना जब्त किया गया, जबकि दूसरे में रियाद से टी-3 उतरे एक यात्री को 41 लाख 55 हजार रुपये के सोने के साथ पकड़ा गया है। यह सोने के बारीक तार बनाकर उनका बंडल बनवाकर यहां लाए थे।