कस्टम अधिकारियों ने जब्त किए करोड़ों के मोबाइल

Image result for apple mobileNew Delhi : एप्पल, सैमसंग, वीवो जैसी 10 मोबाइल हैंडसेट्स कंपनियों के मोबाइल कस्टम अधिकारियों ने जब्त किए है. इन कंपनियों पर ई-वेस्ट के नियमों की अनदेखी करने का आरोप है. जिसके कारण 10 दिग्गज कंपनियों का इंपोर्ट परमिट सस्पेंड कर दिये गये हैं. जबकि कंपनियों के 5 हजार करोड़ के प्रीमियम स्मार्टफोन अटक गये हैं.
बता दें कि 4 अप्रैल से ई-वेस्ट के निए नियम लागू हुए हैं. प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए हैं. यदि मामला नहीं सुलझा तो सप्लाई चेन टूट सकती है. जिसके बाद इन कंपनियों के हैंडसेट मिलने में परेशानी हो सकती है. वहीं कंपनियों का कहना है कि सभी प्रदूषण नियमों का पालन हुआ है. इधर सेंटर्स को ई-वेस्ट के निपटारे की जानकारी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कंपनियों पर लग सकता है भारी जुर्माना लग सकता है.
sorce by : news18