नई दिल्ली : दिल्ली कस्टम प्रिवेंटीव के प्रिंसिपल कमिश्नर कमल ज्योति रिटायर्ड हुए। कस्टम प्रिवेंटीव के साथ-साथ दिल्ली कस्टम का भी चार्ज सम्भाल रहे थे। सभी अफसरों ने न्यू कस्टम हाऊस में भावभीनी विदाई दी। पहली बार किसी बड़े अफसर ने खुद गाने गा कर अफसरों का दिल जीत लिया, पुकारता चला गया………। कमल ज्योति का चार्ज आईसीडी तुगलकाबाद के प्रिंसिपल कमिश्नर देवेन्द्र मिश्रा को दिया गया। इस तरह से अब तुगलकाबाद तथा प्रिवेंटीव तथा कस्टम का चार्ज नये आर्डर आने तक देवेन्द्र मिश्रा के पास रहेगा।