कई राज्यों में सोना तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना मंगलवार को कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ा

Image result for GOLDवाराणसी। कई राज्यों में सोना तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना मंगलवार को कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ा। उसे प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। वह कई महीने से फरार चल रहा था। इसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पिछले साल कोलकाता में छह किलो सोना और चार करोड़ रुपये के साथ तस्कर पकड़े गए थे। इस मामले में प्रयागराज के पुराना कटरा निवासी रिंकू वर्मा की तलाश की जा रही थी। इसी साल मार्च में प्रयागराज में दो किलो से ज्यादा सोना वाराणसी मंडल के कस्टम टीम ने पकड़ा। इस मामले में रिंकू वर्मा व उसके भाइयों की संलिप्तता फिर से सामने आई। तभी से रिंकू वर्मा फरार चल रहा था। कस्टम विभाग की टीम को सूचना मिली कि वह प्रयागराज में एक जगह किराए पर चोरी छिपे रह रहा है। रात सवा आठ बजे उसे प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। उसे कैंट पुलिस की कस्टडी में रखा गया है। सुबह मेडिकल मुआयना के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में कस्टम इंस्पेक्टर केशव सिंह, रितेश, कुलदीप ओझा आदि शामिल रहे। रिंकू वर्मा बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते विभिन्न राज्यों में सोने की तस्करी कराता था।
SOURCE BY AMAR UJALA