कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल एक्साइज का छापा

Image result for central excise

धनबाद. सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स कमिशनरेट, प्रिवेंटिव (केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर आयुक्तालय निवारण) धनबाद की ओर से अल्का कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के बाबूडीह ऑफिस में बुधवार को छापामारी की गयी. छापामारी में कंपनी के वर्क ऑडर व आय से संबंधित कागाजात की घंटों छानबीन की गयी. संबंधित कागजात जब्त किये गये.

सेंट्रल एक्साइज की छानबीन में जीतेंद्र कुमार सिन्हा की प्रोपराइटरशिप वाले अल्का कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के पांच वर्षों के दौरान  किये गये कार्यों की छानबीन की गयी. अल्का कंस्ट्रक्शन ने एचपीसीएल, बीपीसीएल, आइओसी, रिलायंस समेत अन्य कंपनियों में कंस्ट्रक्शन का काम किया है. विगत पांच वर्षों के दौरान कंपनी की ओर से लगभग आठ करोड़ 40 लाख का कम कर भुगतान लिया गया है.  कंपनी की ओर से कार्य व भुगतान के  एवज में सर्विस टैक्स नहीं चुकाया गया है. अल्का कंस्ट्रक्शन द्वारा पूर्व के वित्तीय वर्ष में  सर्विस  टैक्स काफी कम आय बता भुगतान किया गया है. छानबीन के अनुसार 20 लाख  रुपये सर्विस  टैक्स  बकाया होने का खुलासा हुआ है. सेंट्रल एक्ससाइज जब्त कागजात की छानबीन कर रही है. छापामारी में उपायुक्त सेवाकर सौरभ सुमन शार्दुल, अधीक्षक एमआर खान, पीके दत्ता, जीतेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अजय कुमार गुप्ता, संजीव गुप्ता व सीनियर टैक्स असिस्टेंट रेखा वर्मा शामिल थीं.

सौजन्य से : प्रभात खबर