एसएसबी ने सिगरेट और कॉस्मेटिक सामान पकड़ा

बनबसा एसएसबी के हत्थे चढ़े तस्कर और उनसे पकड़ा गया सामान। बनबसा (चंपावत) :एसएसबी ने दो बाइक सवारों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट और विदेशी प्रसाधन सामग्री (कॉस्मेटिक) पकड़कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया।

शनिवार रात एसएसबी 57 वीं वाहिनी की धनुषपुल स्थित ए कंपनी के जवान कंपनी प्रभारी रविंद्र कुमार (निरीक्षक) के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान रात साढ़े ग्यारह बजे एसएसबी जवानों ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों की चेकिंग की तो उनसे  भारी मात्रा में विदेशी कास्मेटिक और नेपाल निर्मित खुखरी सिगरेट बरामद हुई।

दोनों से बरामद सामान का कस्टम क्लेयरेंस और बिल आफ एक्सपोर्ट आदि नहीं था। तस्करी का सामान नेपाल से भारत बेचने के लिए लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बनबसा गढ़ीगोठ निवासी सूरज सिंह और उमेश सिंह को खटीमा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। कस्टम विभाग ने तस्करों के खिलाफ कस्टम एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर सामान और बाइक जब्त कर तस्करों को छोड़ दिया है। तस्करों पर कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा चलेगा।

source by : amar ujala