
एयरपोर्ट सिक्युरिटी आॅफिसर के मुताबिक रविवार को एक इमिग्रेशन अधिकारी को निशांत नामक यात्री पर शक हुआ।
-उसने उसके डाक्यूमेंट्स चेक किए और तुरंत कस्टम अधिकारियों से संपर्क किया। कस्टम अधिकारियों ने उसके बैंग की फिर से जांच की।
उसके बैग से एक डिब्बा कस्टम विभाग के अधिकारी ने हाथ में लिया तो उसका वजन ज्यादा था।
-उन्होॆने खोलकर देखा तो उसमें 86 हजार अमेरिकन डाॅलर और 15 हजार यूरो मिले। वहीं एच रंगलानी नामक महिला का भी बैग चेक करने पर उतनी ही रकम मिली।
-दोनों एक ही फ्लाइट से दुबई जा रहे थे। दोनों की जांच शुरु कर दी है।
सौजन्य से : दैनिक भास्कर