नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से एक कंपनी द्वारा हांगकांग से मंगाए गए 20 मोबाइल चोरी हो गए। जांच करने पर पता चला कि मोबाइल लोगों को बेचे जा रहे हैं। बाद में घटना की शिकायत पुलिस से की गई। इंटरनेशनल थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रोहतक रोड स्थित पीपी टेलीसेल कंपनी ने गत महीने हांगकांग से 90 पैकेट मोबाइल फोन का आयात किया था। सभी पैकेट में 20-20 महंगे फोन थे।