एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय सोना तस्कर को गिरफ्तार किया

Image result for smuggling gold नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह दुबई से दिल्ली आया है। उसके पास से सोने के दो टुकड़े और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है। 760 ग्राम के सोने की कीमत करीब 22 लाख रुपये है।

एडिशनल कस्टम कमिश्नर डॉ. मंदीप सिंह ने बताया कि घटना 15 अप्रैल की है। ओमान एयर लाइन की उड़ान संख्या डब्ल्यूवाइ-602 दुबई से उतरा एक संदिग्ध शख्स एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में था। इसी बीच उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से सोने के बिस्कुट के दो टुकड़े और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ। बाद में कस्टम एक्ट-1962 के तहत सोना जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की छानबीन जारी है।