एयरपोर्ट कर्मी की मदद कर रहा था विदेशी मुद्रा व सोना तस्करी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की एयर कस्टम की टीम ने एक तस्कर और उसके सहयोगी एयरपोर्ट कर्मी (रिसिवर) को पकड़ा है। आरोपी शारजाह से 70.50 लाख मूल्य का यूरो, 88.20 लाख का सोना व आई फोन 13 बरामद की है। दोनो आरोपी के खुलाफ़ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

was helping the airport worker smuggling foreign currency and gold

कस्टम के एडिश्नल कमिश्नर शौकत अली ने बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक आईजीआई इंटरनेशनल टर्मिनल 3 पर शारजाह से दिल्ली फ्लाइट संख्या जी9-465 से पहुंचा था। प्रिवेंटिव टीम ने आरोपी को संदेह के आधार पर पकड़ा था। जांच करने पर उसके कब्जे से टीम ने उसके बैगेज से 2 किलो वजन के सोने के दो बार, 85 हजार यूरो व आईफोन 13 प्रो बरामद हुआ। 

उसी की निशानदेही पर टीम ने उस कचरी को भी गिरफ्तार कर लिया, जो उसे टर्मिनल से बिना जांच के बाहर निकलने मदद करने वाला था।

सौजन्य सेः नवोदय टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics