एक करोड़ 93 लाख रुपये का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : डाइरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने गुरुवार को प्रधाननगर थाना इलाके से छह किलो 338 ग्राम सोना बरामद करने में सफलता पाई है। बरामद सोने का मूल्य एक करोड़, 93 लाख 27 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम नोगिंदोसियानमाग (29) और कापलियासागा (20) है, जो मिजोरम के निवासी बताए गये हैं। इन दोनों को गुरुवार सिलीगुड़ी के एससीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। इस बारे में त्रिदीप साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम ने प्रधाननगर इलाके के एक होटल से करीब साढ़े 10 बजे इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सोने के कुल 38 सिल्ली (बार) थे। बताया गया कि सोने को चीन से इंडो-म्यामार बॉर्डर के रास्ते यहा लाया गया था, जिसे कोलकाता भेजे जाने की योजना थी।

सौजनय से: जागरण