ईस्ट दिल्ली जीएसटी जोन ने करोड़ों का फजीर्वाड़ा पकड़ा

Image result for gstधर्मवीर आनंद
नई दिल्ली : ईस्ट दिल्ली जीएसटी जोन ने करोड़ों का जीएसटी का फजीर्वाड़ा पकड़ा तथा एक को गिरफ्तार भी किया सूत्रों के अनुसार गिरिश शर्मा नाम का एक वकील जिसने 117 फर्जी फर्मे बना रखी थी।
बिना कुछ लिए दिए इन फर्जी फर्मो से 518 करोड़ का फर्जी बिलिंग करके सरकार को करोड़ो का चूना लगाया था। वकील गिरिश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इस केस की आगे इंवेस्टिगेशन जीएसटी सुप्रिडेंट सुनील कुमार कर रहे है पुरी खबर अगले अंक में।