आठ करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 8.25 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ एक विदेशी महिला को धर-दबोचा है। महिला के पास से 33 लेडिज पर्स बरामद हुए हैं। इनके अंदर से 16.5 किलो नशीला पदार्थ मिला है।

महिला की पहचान मलावियन नागरिक मरविस स्टीवन के रूप में हुई है। बैगे के सीआईएसएफ ने मामला कस्टम विभाग को सौंप दिया है। कस्टम महिला का पुराना आपराधिक रिकार्ड खंगाल रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक घटना 13 जनवरी की है। सीआईएसएफ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई महिला नशीले पदार्थ के साथ एयरपोर्ट पर आने वाली है। सूचना पर जवान चौकस थे। जांच के दौरान एक महिला के पास दो बड़े बैग दिखे। शक होने पर जब उन बैगों को खोलकर देखा गया तो उसमें 33 छोटे लेडिज बैग थे। गहतना से जब उन छोटे बैगों की जांच की गई तो उसमें नशीले पदार्थ की एक परत चढ़ी हुई थी।

 

सौजन्य से: हिंदुस्तान हिंदी