आईजीआई एयरपोर्ट पर 15 किलो गोल्ड के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image result for gold smuggling

नई दिल्ली इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए कस्टम प्रिंवेटिव टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों में एक भारतीय मूल का है, जबकि दूसरा मलेशिया मूल का है। दोनों के कब्जे से करीब पांच करोड़ रुपए कीमत का 15 किलो सोना जब्त किया गया है। कस्टम ने दोनों के खिलाफ कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है। कस्टम आयुक्त संजय मंगल के अनुसार दोनों क्वालालमपुर से आने वाली फ्लाइट ओडी-205 से शुक्रवार सुबह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचे थे। ग्रीन चैनल पार करते समय कस्टम प्रिवेंटिव टीम ने दोनों को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान दोनों के कब्जे से 15 किलो सोना जब्त किया गया है।
सोनातस्करी के लिए खास तरीका रू कस्टमअधिकारियों को चकमा देने के लिए तस्करों ने खास तरीका अख्तियार किया था। जिसके तहत इन्होंने एयरपोर्ट बैगेज ट्रॉली के बास्केट में पेपर बिछाने के बाद सोने के बार को उनके भीतर रख दिया था। पेपर के बीच सोने को छिपाने के बाद इन्होंने अपने सभी बैग बैगेज ट्रॉली में लाद दिए थे। कस्टम अधिकारी द्वारा बैगेज स्क्रीनिंग के लिए कहने पर दोनों ने बड़ी सहजता से बैग उतार कर एक्स-रे पर रख दिए और एक तस्कर खाली बैगेज ट्राली लेकर आगे जाने लगा। इसी बीच कस्टम प्रिवेंटिव आफिसर की नजर बैगेज ट्रॉली पर रखे पेपर पर पड़ गई। पेपर उठा कर देखने के पर उसके भीतर 15 किलो सोना निकला।

सौजन्य से : भास्कर न्यूज़