आइजीआइ एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में तीन धरे

एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में तीन धरेनई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने की तस्करी में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी भारतीय तस्कर अबू धाबी से दिल्ली आए थे। उनके पास से एक किलो से ज्यादा भार के सोने के बिस्कुट और सोने का चूरा बरामद हुआ। बरामद सोने की कीमत 31 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत सोना जब्त कर गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है।

आइजीआइ एयरपोर्ट के एडिशनल कस्टम कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को रियाद से अबू धाबी होते हुए इतिहाद की फ्लाइट संख्या ईवाई-224 दिल्ली पहुंची थी। विमान से उतरे तीन संदिग्ध एयरपोर्ट से बाहर निकलने के प्रयास में थे। उनकी गतिविधियों पर शक होने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उनके सामान की जांच की तो उनके बैगेज से 700 ग्राम भार सोने के तीन बिस्कुट सहित सोने का चूरा बरामद हुआ। बरामद सोने का कुल वजन 1049 ग्राम है। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर 51, 39 और 37 वर्षीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर कहां से सोना लाए थे और उसे कहां खपाया जाना था इस संबंध में पूछताछ जारी है।