आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने की तस्करी में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया

Image result for आइजीआइ एयरपोर्टनई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने की तस्करी में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों भारतीय हैं। तुर्की से भारत आए दोनों ने अपने बैगेज में सोने के गहने छुपा रखे थे। आरोपियों के पास से करीब ढाई किग्रा. के सोने के गहने बरामद हुए, जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है। कस्टम ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत गहने जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

आइजीआइ एयरपोर्ट के एडिशनल कस्टम कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि तुर्की से छह फरवरी को विदेशी एयरलाइंस की फ्लाइट 7जे-117 आइजीआइ एयरपोर्ट पर आई थी। इससे उतरी 44 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय पुरुष एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में लगे थे। तभी संदिग्ध पाए जाने पर कस्टम अधिकारियों ने उनके सामान की जांच की। जांच के दौरान उनके पास से तस्करी कर लाए गए सोने के दो ब्रेसलेट और दो चेन मिलीं। इनका वजन 2489 ग्राम था।