आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने 493 गैर तराशे हीरे बरामद किए, दो गिरफ्तार

Image result for diamond smuggling indiaनई दिल्ली :आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने हीरे की तस्करी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 493 गैर तराशे हीरे बरामद किए गए हैं। तस्करों ने हीरे पावर बैंक में छुपा रखे थे। इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। आरोपियों में एक शातिर तस्कर जबकि दूसरा गुजरात का हीरा कारोबारी है। तस्कर अवैध रूप से हीरा विदेश से लेकर आए थे।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि तस्करी की घटना गत हफ्ते की है। विदेश से आए विमान से उतरे दो संदिग्ध यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में थे। जांच में उनके पास मौजूद छोटा पावर बैंक काफी भारी मिला। इसमें गैर तराशे 493 हीरे छुपाए गए थे। इसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि एक तस्कर गत 15 वर्ष से कांगो में रह रहा था जबकि दूसरा गुजरात का हीरा कारोबारी है।

सौजन्य से : दैनिक जागरण