अहमदबाद में 84 लाख का गोल्ड जब्त

अहमदाबाद : सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को करीब 84 लाख रुपये मूल्य के तीन किलोग्राम सोने के साथ केरल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

gold-sun-taskari
सीमाशुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सीमाशुल्क विभाग के वायु खुफिया इकाई ने साजन के. शशिधरन नाम के व्यक्ति को अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर 84.25 लाख रुपये के 3096.050 ग्राम सोने के साथ पकड़ा। शशिधरन मंगलवार को दुबई से स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी016 से अहमदाबाद आया।