अप्रैल 2020 से लागू होगा नया जीएसटी फाॅर्म

रतलाम एकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा रविवार को अप्रैल 2020 से लागू होने वाले जीएसटी रिटर्न फाॅर्म पर एक सेमिनार रखा गया।

मुख्य अतिथि सीजीएसटी कमिश्नर परिणति सुनकर, आईटी सेल कमिश्नर इंदौर राजू जेटली एवं सीजीएसटी रेंज 3 के सुपरिटेडेंट अमित रायकवार थे। अध्यक्ष प्रमेंद्र नाहटा, उपाध्यक्ष पंकज भण्डारी एवं सचिव मुकेश पांचाल एवं जितेंद्र झामर ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने अप्रैल 2020 से लागू होने वाले जीएसटी रिटर्न सरल सहज एवं सुगम के एनेक्सचर 1,2 एवं 3 फाॅर्म के बारे में बताया। इसके बाद संस्था के सभी सदस्यों से कठिनाइयों के समाधान के संबंध में फीडबैक फाॅर्म लिए। फीडबैक को जीएसटी कौंसिल भेजा जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने आयकर की धाराओं के बारे में बताया। संस्था कोषाध्यक्ष शुभम गेलड़ा सह कोषाध्यक्ष अमित नाहटा, मनोज शर्मा, प्रकाश कोठारी, राजेश कोचर, दीपक अग्रवाल, अजय खाबिया, महेश पांचाल, प्रदीप शर्मा, अनुराग सेठिया, हरीश राठौड़, हरीश मेघानी सहित सदस्य उपस्थित थे। आभार सचिव मुकेश पांचाल ने माना।

 

सौजन्य से: दैनिक जागरण