अंडरवियर में 330 ग्राम सोने का पेस्ट चिपकाकर यात्रा कर रहा था शख़्स, पकड़ा गया

तस्करी करने के लिए लोग कोई भी तरीका अपनाते हैं. जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते तस्कर वो तरीका अपनाकर जुर्म को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. एक तस्कर ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह (Sharjah, United Arab Emirates) से गैरकानूनी तरीके से सोना लाने की कोशिश की. हैदराबाद हवाई अड्डे पर शख़्स को अधिकारियों ने पकड़ लिया.

तस्कर सोने की तस्करी के लिए सोना कहीं भी छिपाने का हुनर रखते हैं. ये सोने को किसी भी फ़ॉर्म में, शरीर के किसी भी जगह या कपड़ों में लपेटकर लाते हैं. The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, एक तस्कर शारजाह से ऐसी ही मंशा के साथ चला था. इस शख़्स ने सोने के पेस्ट को अंडरवियर में छिपाया था.

20 लाख का सोना बरामद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शख़्स के पास 330 ग्राम से ज़्यादा सोना मिला है. हैदराबाद के राजवी गांधी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने गोल्ड के पेस्ट को सफ़लतापूर्वक डिटेक्ट किया और आरोपी यात्री को पकड़ा. सोने की कीमत 20 लाख बताई जा रही है.