35 करोड़ की हेरोइन बरामद

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब दस किलो हेरोइन बरामद की गई। पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय व सिद्दीक हैं। दोनों केरल के रहने वाले हैं। अजय के पिता भारतीय सेना में थे। अजय ने वर्ष 2009 में केरल के चेन्नूर से आइटीआइ किया। इसके बाद पंजाब के नंगला में एनएफएल में और उसके बाद विशाखापत्तनम में एचपीसीएल में नौकरी की। इसके बाद वह कोच्चि आ गया। दोस्त मनीष के कहने पर वह दुबई गया। वहां मनीष के साथ मिलकर उसने ड्रग्स तस्करी का धंधा शुरू किया। स्पेशल सेल को 13 जनवरी को सूचना मिली कि अजय और सिद्दीक श्रीनगर से हेरोइन लेकर सराय काले खां बस अड्डा आने वाले हैं। यहां से वे बस से मथुरा जाएंगे। इंस्पेक्टर उमेश भरतवाल की टीम ने बस अड्डे के पास से दोनों को गिरफ्तार किया। अजय के बैग में हेरोइन के 139 पैकेट मिले। पुलिस पूछताछ में सिद्दीक ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है। वह गांव में पिता के साथ कारोबार करता था। कुछ समय पूर्व जब उसका दोस्त मनीष दुबई से लौटा तो उसके रहन-सहन को देखकर ह वह काफी प्रभावित हुआ। मनीष ने उसे बताया कि वह दुबई के तस्कर शफी के लिए काम करता है। उसी ने रुपये दिए। लालच में आकर सिद्दीक भी उसके गिरोह में शामिल हो गया। जनवरी के पहले सप्ताह में मनीष ने उसे बताया कि अजय हेरोइन लेने श्रीनगर जाएगा, उसे साथ जाना है। दोनों ट्रेन से दिल्ली पहुंचे और यहां से जम्मू चले गए। जम्मू से टैक्सी से वे श्रीनगर गए। वहां एक महिला ने उन्हें हेरोइन की खेप सौंपी।
स्रोत : दैनिक जागरण
You are Visitor Number:- web site traffic statistics