33 किलोग्राम सोने के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Image result for goldकोलकाता : कस्टम विभाग ने सोने की एक और बड़ी खेप पकड़ी है। जब्त किया गया सोना नेपाल से लाया गया था और इसे बड़ाबाजार में बेचने की तैयारी थी। सोने के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम राकेश प्रसाद और हेम शर्मा है। उनकी कार से सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कस्टम विभाग के हवाले से शनिवार को इस बारे में जानकारी दी गई, हालाकि उनकी गिरफ्तारी शुक्रवार शाम को की गई थी। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया है कि उन लोगों ने नेपाल के काठमाडू से तस्करी कर सोना कोलकाता लाया था। सवाल यह उठ रहा है कि काठमांडू से सोना कोलकाता लाया गया तो भारतीय सीमा में दोनों को क्यों नहीं पकड़ा जा सका? एशिया के सबसे बड़े स्वर्ण कारोबार केंद्रों में शुमार बड़ाबाजार में इसे बेचने की फिराक में दोनों लगे थे लेकिन कस्टम विभाग को इसकी भनक लग गई थी और उन्हें घेरकर दबोच लिया गया। उनसे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार नेपाल से सोना लेकर वे वाहन से कोलकाता कैसे पहुंचे और यहा उनके और कौन-कौन साथी हैं। गौरतलब है कि इस समय बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और भूटान से सोने की तस्करी बंगाल में हो रही है। कुछ दिन पहले ही कई किलो सोना जब्त किया गया था।

source by dainik jagran
You are Visitor Number:- web site traffic statistics