3 रिफाइनरी मालिकों समेत दलाल के ठिकानों पर छापा, कच्चे तेल उत्पाद शुल्क की चोरी पकड़ी

गुजरात के मुंद्रा, कांदला व पं. बंगाल के हल्दिया बंदरगाह से मुरैना में आ रहे कच्चे तेल पर उत्पाद शुल्क की बड़ी चोरी को पकड़ने के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय भोपाल की टीम ने मंगलवार को शहर में तीन रिफाइनरियों के मालिक व दलाल समेत आठ ठिकानों पर छापा मारा। रात 10 बजे तक चली कार्रवाई में सहायक संचालक पीयूष थोराट की टीम ने बड़ी कर चोरी पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक, शहर में कच्चे तेल का शोधन कर रहीं तीन रिफाइनरी गुप्ता सॉल्वेंट, एबी रोड घिरौना, बीआर ऑइल्स लिमिटेड बानमोर व बाड़ी उद्योग, औद्योगिक क्षेत्र मुरैना पर गुजरात के मुंद्रा, कांदला व पं. बंगाल के हल्दिया बंदरगाह से सोयाबीन रिफाइंड, पॉमऑइल व कनोला ऑइल कच्चे तेल के रूप में मंगाया जा रहा है। तेल कारोबारियों की मानें तो प्रतिदिन 25-25 हजार लीटर क्षमता के 15 से 20 टैंकर बंदरगाहों से मुरैना आ रहे हैं।

कच्चे तेल की खरीद-फरोख्त पर तेल कारोबारी केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की अदायगी कम कर रहे हैं। टैक्स चोरी को चेक करने के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय भोपाल की 4 टीम मंगलवार को मुरैना आईं और उन्होंने नारायण हरि गुप्ता के गुप्ता सॉल्वेंट, सुरेशचंद जिंदल के बीआर ऑइल्स लिमिटेड व सुभाष बाड़ी वाले बाड़ी उद्योग समेत उनके घरों पर छापा मारा। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बाद तक चली कार्रवाई में राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने कम्प्यूटरों से लेकर तमाम ऐसे कच्चे दस्तावेज अपने हाथ लिए हैं जिनसे तेल कारोबारियों के बिजनेस डिटेल मिले हैं और उनके आधार पर टीम ने उत्पाद शुल्क की बड़ी चोरी पकड़ी है। टीम ने कच्चे तेल के कारोबारी नरेश दलाल के संबंध में भी कई जानकारी हासिल की हैं। ऐसा बताया जा रहा है उक्त तीनों रिफाइनरियों पर 20 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी सामने आई है। डीआरआई के अफसरों ने फिलहाल कुछ भी बोलने में अभी सावधानी बरती है। भोपाल से आए अधिकारियों का कहना है कि अभी एसेसमेंट करने के बाद उत्पाद शुल्क की चोरी के डिटेल क्लियर हो पाएंगे।

 

सौजन्य से: दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics