अभी संपादकीय लिखने बैठा तो सोचा किस किस मुद्दे पर लिखूं दिमाग में कई बातें चल रही है 24×7 पर लिखूं शराब में डूबती अपनी इन बहनों पर लिखूं या बेईमान होती दुनिया के बारे में लिखूं। बहुत दु:ख होता है कि इस सारे खेल में सरकार का दोष है। अभी बात करते है पूरी रात खुलने वाले 24×7 नाम के डिपार्टमेंटल स्टोरों की। आजकल यहां असमाजिक तत्व रात को अपनी गाडि़यां पार्क करके शराब पीते है और झगड़ा करते है। अभी क्रीति नगर में इसी तरह की दो वारदातें हो चुकी है गोलियां भी चल चुकी है। देर रात शराब पीने वाले यहां गाडि़यां खड़ी करते है, शराब भी पीते है और छेड़छाड़ भी करते है। दूसरी बात आज हमारे देश की बेटियों में शराब और सिगरेट पीने का चलन आम हो गया है। अभी गुडगांव में एक आहाते में जा कर देखा कि शराब पीने वालों में लडकियां ज्यादा थी और लड़के कम थे। हमारे देश की संस्कृति में लड़कियों को देवियों की तरह पूजा जाता है जब वह संस्कार नहीं सीख रही तो बच्चों को कौन संस्कार देगा। कदम बरबादी को और बढ़ रहे है। तीसरा पैसे की दौड़ नौजवान आज किसी भी तरह का काम करने को तैयार हो जाते है। हर दूसरा आदमी बेईमान हो चुका है, आज हर दूसरा आदमी ठगा जा चुका है। रोज नई-नई स्कीमें आती है लोगों को ठगने के लिए, मिडिया भी जिम्मेदार है। फ्रॉड लोग टीवी के माध्यम से भी ठग रहे है। कानून से कोई नहीं डर रहा। अगर इसी तरह यह होता रहा और सरकार सोती रही तो हमारी आने वाली पीढि़यां गुलामी की ओर बढ़ेगी। सरकार को अभी से जागना होगा जहां भी कुछ गलत नजर आये तत्काल उसे रोकना होगा। नशे में डूबते इन नौजवानो को इतनी छूट मत दो कि वह बरबाद हो जाये। आज पूरे देश में क्राईम बढ़ता जा रहा है। रात को गुण्डों का राज होता है। पुलिस से कोई डर नहीं रहा क्योंकि पुलिस भी दबाव में रहती है और कार्रवाई से डरती है। कार्रवाई न करने से पुलिस का मनोबल घटता जा रहा है। आज के समय में हम आपनी महान् सभ्यता और संस्कृति को भूलते जा रहे है। जिसके कारण देश में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। अगर हम वक्त रहते नहीं जागे तो आने वाली पीढि़यां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।
Similar artilces

धार्मिक
चेन्नई में दुबई से आए एक विमानके टॉयलेट से मिला 65 लाख का सोना
दुबई से आए एक विमान के दो निचले टॉयलेट से शनिवार को चेन्नई एयर कस्टम अधिकारियों की टीम ने 1.36 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 65.38 लाख र...
पोर्टेबल स्पीकर में छिपाकर लाया 20 लाख रुपए का सोना; शारजहां से आ रहा था मुंबई का यात्री, जयपुर में पकड़ा गया
खाड़ी देशों से फ्लाइट में यात्रा के दौरान सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने शारजहां से एयर अरेबिया ...
वाराणसी एयरपोर्ट पर दो हजार के ग्राइंडर से निकला 33 लाख का सोना, अधिकारी भी रह गये दंग
वाराणसी, जेएनएन। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को शारजाह से आये एक यात्री के पास से साढ़े 33 लाख का सोना बरामद किया...
गोल्ड की स्मगलिंग के लिए हैरान करने वाले तरीके अपना रहे तस्कर, मंगलुरु एयरपोर्ट पर 1.18 करोड़ का सोना जब्त
मंगलुरु, एजेंसियां। तीन यात्रियों से तस्करी कर लाया गया 1.18 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक तीनों अलग-अलग...
जयपुर सोना तस्करी मामले में एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र
नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2020 में पकड़े गए 18.5 किलोग्राम सोने के मामले के स...