अमृतसर : अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग की टीम ने पाकिस्तान से आने वाली समझौता एक्सप्रैस की रैमजिंग के दौरान 5 लाख रुपए की जाली करंसी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस व आतंकी हमलों की धमकी के चलते पाकिस्तान से आने वाली दोस्ती बसों व समझौता एक्सप्रैस की जबरदस्त चैकिंग की जा रही है। कस्टम विभाग ने आज जब समझौता एक्सप्रैस की बोगी नंबर-08401 के बाथरूम की रैमजिंग की तो उसमें से जाली करंसी मिली।
इस मामले में आश्चर्यजनक पहलू यह सामने आ रहा है कि जिस जाली भारतीय करंसी को जब्त किया गया है, वह देखने करने में हू-ब-हू असली भारतीय करंसी जैसी नजर आती है। यहां तक कि उसमें हर वह निशानी मौजूद है, जो असली भारतीय करंसी में होती है। जाली करंसी में 500-500 के नोट हैं। पता चला है कि कस्टम विभाग को इस बाबत पहले से ही सूचना थी और जब अन्य एजैंसियों ने अपनी जांच पूरी कर ली तो कस्टम विभाग ने अपनी रैमजिंग शुरु की और यह सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. भारत में हैरोइन के साथ-साथ आॢथक आतंकवाद लाने का भी हरसंभव प्रयास कर रही है और हैरोइन की खेप के साथ-साथ जाली करंसी की खेप भी भेज रही है। सूत्रों के अनुसार आजकल चीन की मदद से पाकिस्तान में असली भारतीय करंसी जैसी जाली करंसी तैयार की जा रही है जिसका असर देखने को भी मिल रहा है। आज 5 सौ के एक हजार नोट के पीछे एक नकली नोट पकड़ा जा रहा है, जो सुरक्षा एजैंसियों के लिए ङ्क्षचता का विषय बन चुका है।
स्रोत : पंजाब केसरी