नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। इनके पास से बरामद सोने की कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये बतायी गई है। सीमाशुल्क अधिकारियों को सूचना मिली थी कि हांगकांग से कुछ लोग भारत में सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे हैं। इसके पश्चात अधिकारियों ने हांगकांग से आई एक उड़ान से उतरे दो लोगों को संदेह के आधार पर रोका। यात्रिायों से पूछताछ किए जाने पर वे घबरा गए। इनकी तलाशी लेने पर इसके पास से लगभग सात किलोग्राम सोना बरामद हुआ। इस सोने को ये हवाईअड्ड़े के बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने ये सोना अपनी जांघ पर पहने हुए थाई गार्ड छिपा रखा था। बरामद हुए सोने की कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये बताई गयी है। पकड़े गए आरोपियों में से एक व्यक्ति के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है और दूसरा पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और सोना जब्त कर लिया गया है।
Similar artilces

धार्मिक
डॉलर तस्करी मामले में कस्टम्स ने रियल्टी कंपनी के एमडी को किया गिरफ्तार
कोच्चि, प्रेट्र। गरीबों को घर उपलब्ध कराने की केरल सरकार की परियोजना के संबंध में रिश्वत के रूप में हासिल विदेशी मुद्रा की तस्करी में मदद करने क...
एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया जा रहा 10 लाख रुपए का सोना पकड़ा, शारजाह से जु़ड़े कनेक्शन
जयपुर. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम विभाग ने सुबह शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट संख्या G9-43...
इंफाल से निजी अंग में छुपाकर लाया था सोना, तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली, जेएनएन। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह इंफाल से दिल्ली आया था। तलाशी मे...
Jaipur Airport पर पकड़ा गया 10 लाख की तस्करी का सोना, Sharjah से लाया था यात्री
Jaipur: गोल्ड कीमतों में हो रहे इजाफे ने सोना तस्करों (Gold Smugglers) के हौंसले भी बुलंद कर दिए हैं. जयपुर (Jaipur), चेन्नई (Chennai), बैंगलुरू, कलक...
पटना एयरपोर्ट पर सोना तस्करी, 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
पटना: जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का संदिग्ध मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया ...