1 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद

नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ एक यात्री के पास एक करोड रूपये़ से ज्यादा की मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की है। आरोपी अक्षय नागपाल को दिल्ली से मुम्बई जाना था। उसे आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को देर रात एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या-317 आईजीआई से मुबंई जाने वाली थी। इसी दौरान बल के सब इंस्पेक्टर सचिन सिंघल ने इस फ्लाइट से जाने वाले एक संदिग्ध यात्री को देखा। जवान ने सिक्योरिटी होल्ड एरिया में दबोच सामान की तालाशी ली। जांच के दौरान बैगेज से 62550 यूरो, 89500 यूएसडी और 60,00,000 विदेशी मुद्रा येन बरामद की गई। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 1 करोड़ 11 लाख 13 हजार 657 रूपये है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली के न्यू गोविंदपुरी इलाके में रहता है।
सौजन्य से- दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics