हेयर बैंड सोना छुपाकर लाया तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की कड़ाई से सोना तस्कर दबोचे जा रहे हैं। ताजा मामले में बैंकाक से आए एक तस्कर ने बचने के लिए सोने को हेयर बैंड और जूते की सोल में छुपा लिया था, लेकिन उसे धर दबोचा गया। भारतीय तस्कर के पास से 1225 ग्राम भार का सोना बरामद किया गया है। इसकी कुल कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम एक्ट 1962 के तहत सोना जब्त कर गिरफ्तार आरोपी तस्कर से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
आइजीआइ के कस्टम कमिश्नर अरुण कुमार ने बताया कि 4 मई को बैंकाक से आई फ्लाइट से एक संदिग्ध भारतीय यात्री एयरपोर्ट पर उतरा था। कस्टम की सर्विलांस टीम उस पर नजर रखी हुई थी। जैसे ही उस यात्री ने ग्रीन चैनल पार कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश की उसे दबोच लिया गया। बाद में उसकी तलाशी लेने के साथ ही उसके सामान की जांच की गई, लेकिन उनके पास से कुछ नहीं मिला। जांच के दौरान अधिकारियों को बाल में बांधे गए उसके हेयर बैंड पर शक गया तो उसकी तलाशी ली गई। वहीं जूते की जांच की जांच की गई तो पता चला कि अधिकारियों को चकमा देने के लिए तस्कर ने दोनों स्थान पर सोना छुपा रखा है। तस्कर के पास से सोने की टिकिया के कटे हुए 8 टुकड़े बरामद हुए। कस्टम अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्कर कहां से सोना लेकर आया था और उसे कहां खपाया जाना था।
स्रोत : दैनिक जागरण 
You are Visitor Number:- web site traffic statistics