हवाई जहाज के शौचालय में खास तरीके से छिपा रखा था 65 लाख का सोना

सोना तस्करी के तरीकों को लेकर तो आपने बहुत सी खबरें पढ़ी होंगी, कभी माइक्रोवेव के कॉयल में तो कभी कपड़ों में छिपाकर सोना दूसरे देशों से भारत लाया गया। लेकिन इस बार तस्करों ने सोना भारत लाने के लिए एक अजब ही तरीका अपनाया जिसे देख कस्टम विभाग भी हैरान रह गया।

सोना तस्करी - Dainik Bhaskar

शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 1.5 किलोग्राम सोने के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 65.44 लाख रुपये लगाई गई है। यह पूरा सोना हवाई जहाज के शौचालय में एक केमिकल पेस्ट के अंदर छिपा कर लाया गया। 24 फरवरी को जब दुबई से आरोपी भारत पहुंचा तो कस्टम विभाग ने तलाशी में उससे सोना बरामद किया।

सौजन्य से: दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics